भारतीय अक्षय ऊर्जा विकास एजेंसी लिमिटेड (इरेडा) को आज नई दिल्ली में भारतीय चैंबर ऑफ कॉमर्स (आईसीसी) द्वारा आयोजित 14वें पीएसई उत्कृष्टता पुरस्कार समारोह में तीन पुरस्कार दिए गए। इरेडा ने “कॉर्पोरेट गवर्नेंस” और “कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व और स्थिरता” के लिए मिनी रत्न श्रेणी में गोल्ड अवॉर्ड जीता। इसके अलावा, “ऑपरेशनल परफॉर्मेंस एक्सीलेंस” के लिए सिल्वर अवॉर्ड भी मिला।
ये पुरस्कार लोक उद्यम विभाग के पूर्व सचिव डॉ. भास्कर चटर्जी और प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद के सदस्य श्री अपूर्व कुमार मिश्रा ने प्रदान किए। इरेडा की ओर से ये पुरस्कार सुश्री माला घोष चौधरी (महाप्रबंधक, मानव संसाधन), श्री एस.के. शर्मा (महाप्रबंधक, वित्त एवं प्रशासन), सुश्री दुर्रे शाहवार (अपर महाप्रबंधक, मानव संसाधन) और अन्य अधिकारियों ने प्राप्त किए।
इरेडा के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक श्री प्रदीप कुमार दास ने इस अवसर पर आभार व्यक्त करते हुए कहा, “इन पुरस्कारों से इरेडा की कॉर्पोरेट प्रशासन, स्थिरता और परिचालन उत्कृष्टता की प्रतिबद्धता साबित होती है। यह हमारे देश के अक्षय ऊर्जा लक्ष्यों को हासिल करने की दिशा में हमारे प्रयासों को दर्शाता है। मैं इरेडा टीम के कठिन परिश्रम और भारतीय चैंबर ऑफ कॉमर्स का धन्यवाद करता हूं। ये सम्मान हमें भारत में अक्षय ऊर्जा के क्षेत्र में और बेहतर काम करने की प्रेरणा देते हैं।”